तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

Indian 24 circle news
By -
0

तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। जनपद में बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह "प्रिंशु", जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों का बुके और अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया।

महोत्सव के महत्व को किया रेखांकित

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जौनपुर महोत्सव स्थानीय कलाकारों के लिए एक सुनहरा मंच है, जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस आयोजन के माध्यम से जिले के पौराणिक स्थलों एवं सांस्कृतिक धरोहरों की भी जानकारी मिलती है। उन्होंने महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।

एमएलसी बृजेश सिंह "प्रिंशु" ने कहा कि जौनपुर महोत्सव का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन इस वर्ष यह विशेष रूप से ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन भी प्रस्तावित है। उन्होंने आमजन से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

1001 वर-वधुओं को मिलेगा मुख्यमंत्री का आशीर्वाद

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव की एक विशेष खासियत यह होगी कि मुख्यमंत्री 1001 वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगे। इससे यह महोत्सव अन्य आयोजनों से अलग और यादगार बनेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ इस महोत्सव का आनंद लें

स्वतंत्रता सेनानियों और विशिष्ट व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और जिले के कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद मिश्रा, जय प्रकाश, रमाकांत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अनिल सिंह, तीर्थराज, सुरेश यादव, मुकेश कुमार, देवमणि, प्रगति कुमार सिंह आदि का सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। श्वेता और प्रियांशी की मनमोहक राम भजन प्रस्तुति ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद हुए शिव तांडव और महिषासुर मर्दिनी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा स्थानीय कलाकार सत्यांशु पटेल, चिंटू सरगम और विनोद शुक्ला की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

इस प्रकार, तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव की शानदार शुरुआत हुई, जिसमें संस्कृति, कला और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!