सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

Indian 24 circle news
By -
0

सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 1,001 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शाही किला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गरीबों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध: खेल राज्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनका विकास सुनिश्चित किया है। अब तक 12,000 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।

बिना भेदभाव हर वर्ग को मिल रहा योजनाओं का लाभ: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी करने वाले नवदम्पतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
"हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के हर गरीब, किसान, युवा और महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।"

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4 लाख से अधिक सामूहिक विवाह कराए जा चुके हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी बेटी बिना शादी के न रहे। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन आज यह गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

जौनपुर की पहचान को मिला नया आयाम

मुख्यमंत्री ने जौनपुर की इमरती मिठाई को जीआई टैग मिलने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे जिले की प्रसिद्धि और बढ़ेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मेहमानों को इमरती गिफ्ट करें ताकि इसकी मिठास हमेशा याद रहे। इसके अलावा, जौनपुर के इत्र और दरी उद्योग को भी सरकार द्वारा बढ़ावा देने की बात कही गई।

स्मार्ट सिटी बनेगा जौनपुर, सड़कों और पुलों का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने जौनपुर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

  • जौनपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • मुंगराबादशाहपुर बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।
  • जफराबाद फ्लाईओवर और फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।
  • जौनपुर-मिर्जापुर के बीच नया बाईपास बनाया जाएगा।
  • 17 नए पुलों की मंजूरी दी गई है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों, सीवर, और लटकते बिजली के तारों की समस्या का समाधान करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजा जाए।

महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों पर बोले योगी

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जब उन्होंने 60 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की बात कही थी, तो लोगों ने इसे मजाक समझा था। लेकिन, अब यह इतिहास रचने जा रहा है। उन्होंने कहा, "जिसकी जैसी दृष्टि होती है, उसे वैसी ही सृष्टि नजर आती है।"

1000 कलाकारों को मिला मंच, रोजगार जोन बनेगा

सीएम योगी ने बताया कि जौनपुर महोत्सव में 1,000 से अधिक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया। इसके अलावा,

  • विवाह सहायता राशि अगले सत्र से 1 लाख रुपये कर दी जाएगी।
  • मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • सरदार पटेल के नाम पर एक एम्प्लॉयमेंट जोन स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन को 100 एकड़ भूमि तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।

नवविवाहित जोड़ों पर बरसाए फूल

समारोह के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवविवाहित जोड़ों पर फूल बरसाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब और जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर है और आगे भी इसी तरह समाज के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!