पत्नी की हत्या कर पति ने किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी

Indian 24 circle news
By -
0

त्नी की हत्या कर पति ने किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की तकिये से दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।


जानकारी के अनुसार, मृतका अलका सिंह (38) बरसाती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थीं और वर्तमान में मियांपुर मोहल्ले में रह रही थीं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि हत्या किन कारणों से की गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी, लेकिन इस हद तक स्थिति बिगड़ जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असल वजह का खुलासा हो सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग स्तब्ध हैं कि आपसी विवाद इस तरह की भयावह वारदात का रूप ले सकता है।

(नवीनतम अपडेट के लिए जुड़े रहें...)


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!