होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
जौनपुर: होली के पावन पर्व को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलेभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जिले के प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर व ग्रामीण) के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें और लोगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति उपद्रव करने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का अनुरोध किया है।
होली के इस रंग-बिरंगे त्योहार को खुशहाल और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जिलेभर में पुलिस सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

