थाना मछलीशहर पुलिस को बड़ी सफलता, 04 अभियुक्त चोरी की 06 मोटरसाइकिल व कटे हुए पार्ट्स के साथ गिरफ्तार
जौनपुर: अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मछलीशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मछलीशहर त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अरविंद यादव, उपनिरीक्षक इष्टदेव पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी तथा हेड कांस्टेबल धर्मदत्त यादव, सुरेंद्र यादव, अमित खरवार व कांस्टेबल अजय कुमार और नीरज यादव ने 23 मार्च 2025 को चेकिंग के दौरान ग्राम मतरी पुलिया के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान सौरभ गौड़ (25), धनंजय बिन्द (22), प्रकाश गौतम (27) के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चौथे अभियुक्त शिवम गौतम उर्फ राजू (20) को भी फरीदाबाद, थाना सुजानगंज क्षेत्र से चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद सामान:
पुलिस ने कुल 06 चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 02 मोटरसाइकिलों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए। इनमें मोटरसाइकिलें नंबर UP 62 BF 6380, UP 62 BA 4207, UP 62 CL 0232, UP 70 DP 4210 (कटे हुए पार्ट्स), UP 62 AD 8589 (कटे हुए पार्ट्स), हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्रो, हीरो होण्डा पैशन प्रो तथा एक सीटी 100 बाइक शामिल हैं।
अपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सौरभ गौड़ पर वाराणसी और मछलीशहर थानों में चोरी, धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले दर्ज हैं। धनंजय बिन्द और प्रकाश गौतम पर भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें चोरी, अवैध असलहा व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस शामिल हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस पूरी कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग व उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट — जौनपुर ब्यूरो

