ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी तीन युवक — कल्लू कुमार सोनकर (20), शुभम निषाद (19), और पल्लू सोनकर (22) एक अपाचे बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे कबूलपुर नेहरू नगर कॉलोनी के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की उनकी बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के चलते तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और तड़पने लगे।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। थोड़ी देर में एम्बुलेंस पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कल्लू कुमार सोनकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शुभम निषाद की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पल्लू सोनकर का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।

