राका गैंग के चार लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जनपद की पुलिस ने अंतरजनपदीय लूट गैंग 'राका' का भंडाफोड़ करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, लूट के नकद रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का दावा है कि यह गैंग जिले में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए बदमाश
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा ने अपनी टीम और स्वाट टीम के साथ मिलकर 3 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे छेरहटी पुलिया के पास से चारों लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
- शिवम चौबे (पुत्र कमलेश चौबे), निवासी ग्राम नीबी बौरी बोझ, थाना दुर्गागंज, जनपद संत रविदास नगर (भदोही)।
- विनय मिश्रा (पुत्र ज्ञानेन्द्र मिश्रा), निवासी ग्राम निबी बौरी बोझ, थाना दुर्गागंज, जनपद भदोही।
- अर्पित गौतम (पुत्र महेन्द्र गौतम), निवासी ग्राम छनौरा पट्टी बेजाव, थाना सुरियावां, जनपद भदोही।
- विजय बिन्द (पुत्र भगवती प्रसाद बिन्द), निवासी ग्राम बरामदपुर, थाना सरायममरेज, जनपद प्रयागराज।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
- लूट के ₹9,000 (थाना सुरेरी के मुकदमे से संबंधित)
- लूट के ₹2,600 (थाना सिकरारा के मुकदमे से संबंधित)
- एक मोटरसाइकिल
- एक झपटमारी का मोबाइल
- आरोपी शिवम चौबे के पास से एक देशी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना सुरेरी में मु.अ.सं. 07/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।

