पटना-कोटा एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने की सघन जांच Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

पटना-कोटा एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने की सघन जांच

Indian 24 Circle News 


जौनपुर।
मंगलवार को कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) में बम रखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी और ट्रेन की सघन जांच शुरू कर दी। हालांकि, जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यात्रियों और सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।

वाराणसी-फैजाबाद रेलवे खंड के विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस थानों की टीमों ने सतर्कता के साथ जांच अभियान चलाया। जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन पर पहुंची, तो पहले से ही तैनात आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआई कैलाश कुमार, एएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह और जीआरपी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर की टीम ने ट्रेन की बोगियों, यात्रियों और उनके सामान की विस्तृत जांच की।

चेकिंग के दौरान कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, जिससे पुलिस बलों को राहत मिली। इसी बीच शहर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल जी तिवारी, हेड कांस्टेबल आशीष यादव, कांस्टेबल राज नारायण यादव, कन्हैया गौड़ आदि की टीम भी स्टेशन पर पहुंची और जांच में सहयोग किया।

बम की सूचना से यात्रियों में घबराहट जरूर दिखी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और कुशल जांच प्रक्रिया के चलते जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। ट्रेन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित करने के बाद उसे आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे सुरक्षा बलों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत रेलवे अथवा पुलिस अधिकारियों को दें, ताकि किसी भी अनहोनी को समय रहते टाला जा सके।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!