सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाव: देवेश सिंह
Indian 24 Circle News
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के मंच पर साइबर क्राइम जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सदर देवेश सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि साइबर क्राइम प्रभारी दिलीप सिंह और सब-इंस्पेक्टर कंचन पांडेय (चौकी प्रभारी, शकरमंडी) रहीं।
संगोष्ठी में साइबर क्राइम प्रभारी दिलीप सिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव के लिए तकनीकी ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने आगाह किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और सतर्कता बनाए रखें।
सब-इंस्पेक्टर कंचन पांडेय ने खासतौर पर महिलाओं और बच्चियों को सरकारी हेल्पलाइन 1090 और 1930 का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये हेल्पलाइन नंबर साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी हैं।
मुख्य अतिथि सीओ सदर देवेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि साइबर क्राइम एक विशाल जाल है, जिससे बचने का सबसे बड़ा उपाय सतर्कता और जागरूकता है। उन्होंने कहा, "डिजिटल युग में हमें डरने की जरूरत नहीं, बल्कि निडर होकर साइबर अपराधों का सामना करना चाहिए।"
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. कमरूद्दीन शेख ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मोहम्मद राशिद, डॉ. तबस्सुम सहित महाविद्यालय परिवार एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

