स्कार्पियो और अर्टिका की टक्कर में पांच लोग घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अर्टिका कार और स्कार्पियो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना के संबंध में बक्शा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे जंघई बाजार के मठोई गांव निवासी सुनील कुमार यादव (28), मंजू यादव (30), अदिति (10), साक्षी यादव (15) और शिवम् यादव (12) सिटी स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रहे थे। जब उनकी अर्टिका कार फतेहगंज बाजार के पास एक ढाबे के करीब पहुंची, तभी सामने से आ रही स्कार्पियो के चालक ने अचानक अपनी कार मोड़ दी। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही अर्टिका कार स्कार्पियो से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 108 नंबर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

