संदहां गांव में भूपेंद्र सिंह की निर्मम हत्या, तीन आरोपी हिरासत में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह गांव में आयोजित अखंड रामायण कार्यक्रम में भोजन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर सुनसान स्थान पर घात लगाए कुछ हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

