मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का हुआ स्वागत
Indian 24 Circle News
जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में आज सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का जोशो-खरोश के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह कॉलेज संसदीय क्षेत्र का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है, जहां हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "शिक्षा हमें सोचने और समझने की शक्ति प्रदान करती है। यह जीवन को संवारने का सबसे अच्छा साधन है। शिक्षा न केवल ज्ञान देती है, बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित भी करती है।"
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ. अब्दुल कादिर खान, हिसामुद्दीन शाह, हाजी इमरान, मास्टर गुलाब मौर्या, रमेश मौर्या, विवेक मौर्या, प्रभाकर मौर्या, दिलीप प्रजापति, मास्टर शाहिद आलम, प्रवीण मौर्या सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासन ने सांसद से शैक्षिक विकास को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की। अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

