तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला एवं बाइक सवार घायल
Indian 24 Circle News
जफराबाद। क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर पुल पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 65 वर्षीय महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैतपुर गांव की रहने वाली इमरती देवी (पत्नी भैरोलाल) जोगीबीर बाबा मंदिर से अपने घर लौट रही थीं। तभी पुल पर सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार की पहचान रवि चौहान (30 वर्ष), पुत्र विजय चौहान, निवासी मुरारपुर, थाना जलालपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही गश्त पर तैनात कांस्टेबल आशुतोष मिश्र और कांस्टेबल अली मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नेहरूनगर भिजवाया।
घटना की खबर मिलते ही दोनों घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल, दोनों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

