पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को 12 फरवरी को उसी गांव के युवक सौरभ राजभर ने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस मामले में पीड़िता की मां ने गौराबादशाहपुर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
मंगलवार की रात थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय एवं उपनिरीक्षक राम लाल ने आरोपी सौरभ राजभर को क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी अन्य स्थान पर भागने की फिराक में था, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा।
थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय ने बताया कि आरोपी सौरभ राजभर निवासी आरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की, जिससे आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया।

.jpg)
