चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 09 बड़े घंटे और नकदी बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले में अपराध पर नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना महराजगंज पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 09 बड़े घंटे, 06 छोटी घंटियां (दोनों पीली धातु की) और 10,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महराजगंज ओमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना महराजगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 25/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से जुड़े वांछित अभियुक्त सूरज मिश्रा (पुत्र सुरेशचंद्र मिश्रा, निवासी ग्राम नखतपुर, थाना महराजगंज, जनपद जौनपुर, उम्र 25 वर्ष) को 18 फरवरी 2025 की रात 8 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें 09 बड़े घंटे, 06 छोटी घंटियां (सभी पीली धातु की) और 10,000 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता (चौकी प्रभारी, राजाबाजार)
- उपनिरीक्षक मो. शाहनवाज सिद्दीकी
- कांस्टेबल चंदन यादव
- कांस्टेबल राजू
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

