थाना कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 39/25 धारा 69, 77, 351(3), 352, 308(2) बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त आसिफ मंसूरी पुत्र मुख्तार अहमद मंसूरी निवासी मुल्ला टोला, थाना कोतवाली, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को होटल रिवर व्यू के पास से दिनांक 15 फरवरी 2025 को दोपहर 1:15 बजे हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: आसिफ मंसूरी
पिता का नाम: मुख्तार अहमद मंसूरी
निवास स्थान: मुल्ला टोला, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र (थाना कोतवाली, जौनपुर)
- उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव (थाना कोतवाली, जौनपुर)
- कांस्टेबल विजय प्रकाश (थाना कोतवाली, जौनपुर)
पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

