प्रयागराज सीमा पर महाकुंभ-2025 की यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिस अधीक्षक
Indian 24 Circle News
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहसो चौराहा से लेकर प्रयागराज सीमा तक लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं। उनकी सक्रियता से न केवल मार्गों पर यातायात व्यवस्था बेहतर हो रही है, बल्कि इससे श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक के साथ इस दौरान अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जो उनकी मानीटरिंग के तहत पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. कौस्तुभ ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यातायात को निर्बाध बनाए रखने के लिए सजग रहने को कहा।
महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। पुलिस अधीक्षक की यह पहल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उनके नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है।
जिले के नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है, जिससे यह साफ़ है कि महाकुंभ-2025 का आयोजन सुचारू और भव्य रूप से संपन्न होगा।

.jpg)
