6600 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट: पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई
Indian 24 Circle News
बाराबंकी। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के तहत सोमवार को सुबेहा थाना परिसर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया गया।
पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 6600 लीटर अवैध देशी शराब (मिथाइल एल्कोहल) को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में और नायब तहसीलदार हैदरगढ़ रामजी द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़/रामसनेहीघाट समीर कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।
कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुबेहा कृष्णकांत सिंह, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, राजेश तिवारी (प्रभारी आबकारी निरीक्षक) सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि यह शराब आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में जब्त की गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जिले में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


