पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, गौराबादशाहपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 17 फरवरी 2025 — थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई सुनिश्चित की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में गौराबादशाहपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
घटना 16 फरवरी 2025 की है, जब न्यु लकी ढाबा पर पुरानी रंजिश के विवाद के चलते ग्राम कबीरुद्दीनपुर निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामजतन यादव ने वादी सुभाष यादव और उनके पुत्र अंकित यादव के साथ भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में थाना गौराबादशाहपुर पर मु.अ.सं. 37/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र यादव को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत चालानी रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामजतन यादव, निवासी ग्राम कबीरुद्दीनपुर, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर (एचएस 13 ए)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, थाना गौराबादशाहपुर।
- कांस्टेबल राहुल सिंह, थाना गौराबादशाहपुर।
- कांस्टेबल हरेन्द्र राजभर, थाना गौराबादशाहपुर।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

