बनारस , जौनपुर सहित 7 शहरों में बाईपास को मंजूरी Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

बनारस , जौनपुर सहित 7 शहरों में बाईपास को मंजूरी

Indian 24 Circle News 

उत्तरप्रदेश। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को लखनऊ की 1028 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास के बाद विकास नगर मिनी स्टेडियम में आयोजित एक सभा में यूपी के रोड नेटवर्क के लिए खजाना खोल दिया।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी को ग्रोथ इंजन बनाने के लिए 70000 करोड़ से 9 ग्रीनफील्ड बनाने का काम चल रहा है। कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ में बाईपास को मंजूरी दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 1200 करोड़ से प्रयागराज से वाराणसी तक 125 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग सिक्स लेन होगा। 22 हजार करोड़ से वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का काम दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा। रायबरेली-जौनपुर के बीच भी सिक्सलेन होगा। जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में दो लेन का बाईपास बनेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी और वाराणसी से कोलकाता सिक्स लेन का भूमि पूजन जल्दी करेंगे। गडकरी ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि एनएचआई टोल घोटाला करने वालों की पोल योगी जी ने ही खोली।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!