अराजक तत्वों ने जिला चिकित्सालय परिसर में मचाया उत्पात, कर्मियों में दहशत Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

अराजक तत्वों ने जिला चिकित्सालय परिसर में मचाया उत्पात, कर्मियों में दहशत

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के आवासीय परिसर में बीती रात अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना 10 फरवरी 2025 रात्रि लगभग 2:50 बजे की बताई जा रही है, जब कुछ असामाजिक तत्व परिसर में घुस आए और वहां रहने वाले कर्मचारियों के घरों में उत्पात मचाने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन अराजकतत्वों ने किसी का दरवाजा पीटा तो किसी की खिड़की तोड़ दी। जब परिसर में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया तो उपद्रवियों ने गुस्से में आकर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया , एक वाहन के शीशे पर ईंट मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया और उन्होंने खुद को असुरक्षित महसूस किया।

घटना की सूचना तत्काल भंडारी पुलिस चौकी को दी गई। हालांकि, देर रात हुई इस घटना से सरकारी अस्पताल के कर्मी काफी भयभीत हैं। मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण कुमार राय को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया है, जिसमें कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।

परिसर में रहने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि जब से नए आवासों के निर्माण के लिए पुराने जर्जर भवनों को गिराया गया है, तब से बाहरी लोगों का आना-जाना बढ़ गया है। कई लोग अपने वाहन परिसर में खड़ा करने लगे हैं, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है।

कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि परिसर की सुरक्षा बढ़ाई जाए और बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही, इस घटना की पूरी जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!