प्रयागराज कुंभ मेला ट्रेन का इंजन हुआ बेपटरी, जौनपुर जंक्शन पर मचा हड़कंप Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

प्रयागराज कुंभ मेला ट्रेन का इंजन हुआ बेपटरी, जौनपुर जंक्शन पर मचा हड़कंप

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। जौनपुर जंक्शन पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रयागराज कुंभ मेला के लिए जाने वाली ईएमटी कोचिंग ईसीआर ट्रेन का इंजन सेटिंग के दौरान अचानक पटरी से उतर गया, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ट्रेन खाली होने के कारण किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर इस ट्रेन की सेटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान इंजन को आगे-पीछे करते समय अचानक उसके दो पहिए पटरी से उतर गए। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

इस हादसे में राहत की बात यह रही कि ट्रेन उस समय खाली थी। जानकारों का कहना है कि यदि ट्रेन यात्रियों को लेकर प्रयागराज की ओर रवाना हो चुकी होती और बीच रास्ते में इंजन बेपटरी हो जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हलचल मच गई। देर रात एडीआरएम लालजी चौधरी अपनी टीम के साथ जौनपुर जंक्शन पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से इस दुर्घटना के कारणों को लेकर पूछताछ की और जांच शुरू कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद कर्मचारी बेपटरी हुए इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने में जुटे रहे।

कर्मचारियों ने साधी चुप्पी

इस मामले में रेलवे के किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट बयान देने से बचते हुए इसे जांच का विषय बताया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर इंजन पटरी से कैसे उतरा और इसमें किसकी लापरवाही रही

यह घटना रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। अगर यही दुर्घटना ट्रेन के यात्रियों से भरी होने के दौरान होती, तो नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते थे। अब देखना यह है कि रेलवे प्रशासन इस घटना को लेकर क्या कार्रवाई करता है और सुरक्षा उपायों को किस तरह मजबूत बनाता है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!