कपड़े की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाही किला गेट के सामने स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
फायर स्टेशन चौकिया की CUG हेल्पलाइन पर सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दुकान के दोनों शटर बंद थे और बाहर ताले लगे हुए थे। दुकान मालिक **जिशान, पुत्र मजीद, निवासी अबीरगढ टोला** भी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे आग बुझाने में थोड़ी देर हुई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले ताले तोड़े, दुकान की बिजली आपूर्ति बंद करवाई और फिर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ समय बाद दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचे। टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण दुकान में रखा अधिकांश माल जलने से बच गया, हालांकि आग के कारण दुकान को आंशिक रूप से नुकसान हुआ।
प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे आसपास के अन्य दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने दुकान मालिक को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया है।


