डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में लापरवाही के कारण एक प्रसूता और उसके नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अस्पताल की जांच के आदेश दिए और अनियमितता पाए जाने पर उसे सीज करने तथा डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश सीएमओ को दिया।
प्रसव के दौरान हुई मां-बच्चे की मौत
मछलीशहर के चौबेपुर निवासी खुशबू, पत्नी संतोष कुमार, अपने मायके जहासापुर से शनिवार तड़के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची थीं। अस्पताल के डॉक्टर ने सामान्य प्रसव कराने की बात कही, लेकिन जांच में पता चला कि गर्भ में ही शिशु की मौत हो चुकी है। डॉक्टर ने सामान्य प्रसव के जरिए मृत नवजात को बाहर निकाल दिया, लेकिन प्रसव के बाद महिला को अधिक रक्तस्राव होने लगा। स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जौनपुर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का हंगामा, प्रशासन की सख्ती
परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मछलीशहर स्थित अस्पताल पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित जिलाधिकारी और सीएमओ को मामले की सूचना दी। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए और अस्पताल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।
अस्पताल पर उठे सवाल, डॉक्टरों की टीम करेगी जांच
सीएचसी के अधीक्षक डॉ. तपिश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अस्पताल के लिए रजिस्ट्रेशन में जिस डॉक्टर का नाम दर्ज है, वह मौके पर मौजूद नहीं थीं। उनकी जगह अन्य डॉक्टर कार्यरत थीं। घटना की विस्तृत जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि अस्पताल की महिला डॉक्टर को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली लाया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
घटना के बाद परिजनों और प्रशासनिक जांच की प्रक्रिया के बीच मृत महिला का शव देर शाम तक अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में पड़ा रहा। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
(जौनपुर से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट)

