जफराबाद में हुई फायरिंग मामले में भाजपा नेता समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव में बीडीसी सदस्य मनीष कुमार समेत तीन लोगों को गोली और चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता रामहित निषाद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
घटना बीते रविवार की है, जब बीडीसी सदस्य मनीष कुमार, पुत्र अमर बहादुर, गांव की दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कराने के लिए नोडल अधिकारी को बुलवाया था। सर्वे के बाद जैसे ही नोडल अधिकारी वहां से गए, वैसे ही गांव के प्रधान परिवार के सदस्य रामहित निषाद और उनके साथियों ने मनीष कुमार से इस मामले को लेकर बहस शुरू कर दी।
विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। गोलीबारी में मनीष कुमार को पेट में और सूरज कुमार, पुत्र कल्लू, को कंधे में गोली लग गई। वहीं, राजन, पुत्र त्रिभुवन, पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी भाजपा नेता रामहित निषाद, अविनाश रंजन और पंकज निषाद उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


