नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम शहर की नवैय्त से हुए रूबरू..... पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ की मंत्रणा
Indian 24 Circle News
इंजीनियरिंग से शुरू हुई बुनियाद तय करेगी एक नई मुकाम...... नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम के आगमन से पूर्व पुलिस पेट्रोलिंग की हुई इमदाद
सुल्तानपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम के लिए लखटकिया बदमाशों की रिकवरी भी होगी अहम भूमिका में प्रदेश के सूपर इनकाउंटर मंगेश यादव इनकाउंटर के फरार फाईलियों की अरेस्टिंग , एडवोकेट हत्याकांड के आरोपी सिराज अहमद , जल निगम के जेई हत्याकांड की जांच समेत तमाम भगोड़े अपराधियों की कुशल गिरफ्तारी तय करेगी नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम की पुलिसिंग की दांस्ता
नवागत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम की आमद के 24 से 72 घंटे बने विशेष, सीएम योगी आदित्यनाथ के सुपर कॉप की एंट्री से ही शुरू होगा एक बड़ा वर्क-ऑउट....... यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रदेश से लेकर देश की हुकूमत के हुक्मरान के प्रदेश से हो सकता है वर्क ऑउट
युवाओं की नश्ल पर असर डालने वाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निराला नगर चौकी के गांजा कारोबारी कपूर पर ना होने वाली कार्यवाही भी कोतवाली नगर के पुलिसिंग पर खड़े करेगी सवालिया निशाना? वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने लिया एक्शन, सुलतानपुर की पुलिस पर गांजा तस्कर को संरक्षण के लगे गम्भीर आरोप....... गिरफ्तारी से कोसों दूर कोतवाली नगर पुलिस।

