थाना जफराबाद पुलिस ने 3 घंटे में गुमशुदा युवक को किया बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जफराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गुमशुदा युवक को मात्र तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
यह घटना 10 जनवरी 2025 की है। थाना जफराबाद क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर चौराहा निवासी डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने 18 वर्षीय पुत्र प्रांजल सिंह उर्फ रीशू सिंह के गुम हो जाने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
थाना जफराबाद के उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के अंदर युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
**बरामदगी में शामिल पुलिस टीम**
1. जयप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक, थाना जफराबाद
2. उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय, थाना जफराबाद
3. हेड कांस्टेबल अमित कुमार, थाना जफराबाद
4. हेड कांस्टेबल रामनरेश, थाना जफराबाद
थाना जफराबाद पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

