रामबाग कॉलोनी में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में फैली दहशत
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित रामबाग कॉलोनी में गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने सोनी किन्नर के ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा (35) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार को आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा रहे और विभिन्न कयास लगाए जा रहे थे।
परिवार और किन्नरों ने किया विवाद से इनकार
इस मामले में सोनी किन्नर समेत पायल, रूही, किरन और रानी किन्नरों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके बीच किसी भी प्रकार का संपत्ति विवाद या वर्चस्व की लड़ाई नहीं थी। उन्होंने बताया कि किन्नरों की संपत्ति हमेशा किन्नरों को ही दी जाती है, और ड्राइवर को उसका हिस्सा दिया जाता है।
गोपाल की हत्या के वक्त घर में मौजूद शीला ने बताया कि वह रात में खाना बना रही थीं। गोपाल घर के सामने अलाव के पास अकेला बैठा था। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब तक वे लोग बाहर पहुंचे, तब तक दो युवक सड़क पर खड़े बाइक की ओर भाग रहे थे और तीसरा व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर सभी को लेकर फरार हो गया।
आजमगढ़ निवासी गोपाल शादीशुदा था और सोनी किन्नर के साथ रहता था। वह अपने घर भी जाया करता था। कुछ दिनों पहले उसकी मां का निधन हो गया था, और वह कर्मकांड के लिए घर गया था। वापस लौटने के बाद यह दर्दनाक घटना घटी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस निर्मम हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

.jpg)