असहायों का मददगार है स्काउट गाइड : डा.अब्दुल कादिर खान
Indian 24 Circle News
जौनपुर-भारत स्काउट गाइड के अंतिम दिन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के बीएड प्रशिक्षुओं के द्वारा टेन्ट एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने प्रशिक्षुओं के द्वारा बनाए गए टेन्टों का निरीक्षण किया एवंम उन्होंने कहा देश में अनेकों आपदाओं से बचने के लिए हमें स्काउट गाइड जागरूक करता है हम सबको असहाय की मदद एवं आपदाओं में सहयोग की भावना जागृत करने की प्रेरित करता है
इस मौके पर स्काउट ट्रेनर अजय चौहान,अम्बुज सिंह,नीतेश प्रजापति,पायल विश्वकर्मा,डॉ जीवन,डॉ सुनील दत्त मिश्रा,डॉ गुलाब मौर्य,डॉ प्रज्वलित यादव, डॉ आशीष श्रीवास्तव,डॉ संतोष यादव,प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान एवं महाविद्यालय परिवार छात्र-छात्राएं मौजूद रहे



