जौनपुर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, कई निरिक्षक व उपनिरिक्षक के तबादले
Indian 24 Circle News..
जौनपुर। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। विभागीय आदेश के तहत कई उपनिरीक्षकों और महिला अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।
तबादलों की सूची इस प्रकार है:
उपनिरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल को पुलिस लाइन्स से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना खुटहन बनाया गया।
उपनिरीक्षक जयदीप को थाना केराकत से प्रभारी चौकी टी.डी. कॉलेज भेजा गया।
उपनिरीक्षक बृजमोहन को थाना खुटहन से प्रभारी चौकी जेल थाना लाइनबाजार बनाया गया।
उपनिरीक्षक अरविन्द यादव को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहां में तैनात किया गया।
उपनिरीक्षक मंजय यादव को थाना सिकरारा से प्रभारी चौकी बरामनपुर थाना चन्दवक भेजा गया।
उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी तेजीबाजार थाना तेजीबाजार नियुक्त किया गया।
उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को थाना सरायख्याजा से प्रभारी चौकी जमालापुर थाना रामपुर बनाया गया।
उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सितमसराय थाना नेवढ़िया भेजा गया।
उपनिरीक्षक मंजीत कुमार को थाना बरसठी से प्रभारी चौकी कस्बा सुरेरी थाना सुरेरी में तैनात किया गया।
उपनिरीक्षक संतोष यादव को पुलिस लाइन्स से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मड़ियाहूं नियुक्त किया गया।
महिला अधिकारियों की नई तैनाती:
महिला उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना केराकत बनाया गया।
महिला असिस्टेंट उपनिरीक्षक आरती सिंह को थाना कोतवाली से प्रभारी महिला पुलिस परामर्श थाना मछलीशहर में तैनात किया गया।
एसपी का उद्देश्य:
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि यह फेरबदल जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए किया गया है। इन तबादलों के बाद अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस विभाग में हुए इस फेरबदल से उम्मीद की जा रही है कि जिले में अपराधों पर लगाम लगाने और जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जा सकेगा।

