सघन वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों के चालान, यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जनपद में अपराधिक गतिविधियों और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रविवार देर रात तक नगर और ग्रामीण इलाकों में यह अभियान जारी रहा, जिसमें दर्जनों गाड़ियों के चालान काटे गए और वाहन मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
नगर क्षेत्र में कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज सरायपोख्ता और उनकी टीम ने पॉलिटेक्निक चौराहा, ओलन्दगंज, रूहट्टा, बदलापुर पड़ाव और नईगंज समेत कई इलाकों में वाहनों की जांच की। इस दौरान गाड़ियों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और डिक्की की गहन जांच की गई। बाइक सवारों को विशेष रूप से हेलमेट पहनने की ताकीद दी गई।
इसी क्रम में केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय और चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने दोपहिया वाहनों की जांच की। यहां गाड़ियों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट की स्थिति की जांच की गई। हालांकि, इस दौरान किसी भी वाहन से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान 25 गाड़ियों का चालान काटा गया और एक वाहन जब्त किया गया। उन्होंने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी कि वे हेलमेट और जूते पहनकर ही वाहन चलाएं। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाने की आदत डालें।

