पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौ-तस्कर गिरफ्तार, 25,000 रुपये का इनामी अपराधी घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले की खेतासराय पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अंतरजनपदीय गौ-तस्कर और गैंग-डी-71 का सक्रिय सदस्य ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी मजारिया हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन टू-व्हीलर के दौरान सोंगर बॉर्डर पर चेकिंग करते समय आरोपी को रोका। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर अमरेथुआ मोड़ के पास मुठभेड़ में उसे पकड़ लिया।
मुठभेड़ के दौरान ताजिम के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण बाल-बाल बच गए। घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा गया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक मिस कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी के पास से 480 रुपये नकद भी मिले।
ताजिम पर कई गंभीर धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, गोवध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराध शामिल हैं। इस कार्रवाई में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, स्वाट टीम निरीक्षक विनीत राय सहित कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। इनकी मुस्तैदी से इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता का उदाहरण है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

