खेत मे गए दंपत्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस जांच में जुटी
Indian 24 Circle News..
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में रविवार को एक दलित दंपत्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लापता दंपत्ति की पहचान राम चरित्तर (62) और उनकी पत्नी किस्मत्ती (58) के रूप में हुई है। परिवार ने आशंका जताई है कि दंपत्ति की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है।
गांव के रहने वाले राम चरित्तर लंबे समय से धर्मवीर सिंह के खेत को बंटाई पर जोतते-बोते आ रहे थे। इस वर्ष खेत में गेहूं की फसल बोई गई थी, जिसकी सिंचाई के लिए रविवार सुबह लगभग 6 बजे वे अपनी पत्नी के साथ खेत पर गए थे। दिनभर उनके वापस न लौटने पर परिवार के लोग खेत पर पहुंचे और उन्हें ढूंढने का प्रयास किया।
खेत में राम चरित्तर की साइकिल, चप्पल और फावड़ा मिला, लेकिन दंपत्ति का कोई पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई, और आक्रोशित ग्रामीण थाने में जमा हो गए।
सूचना मिलने पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान और एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने विभिन्न दृष्टिकोणों से जांच शुरू कर दी है, जिसमें पुरानी रंजिश का भी पहलू शामिल है।
सोमवार को, घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद दंपत्ति का कोई सुराग नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। स्वजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने कहा कि टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे घटना से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच करें। दंपत्ति के लापता होने की घटना से गांव में भय और असमंजस का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि राम चरित्तर और उनकी पत्नी का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
पुलिस की जांच जारी है, और प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस सुराग मिलेगा।

