डॉ. मेहर अब्बास की पुस्तक "न्यू कॉन्सेप्ट ऑफ डायबिटीज" का डीएम ने किया विमोचन।
Indian 24 Circle News
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर विख्यात वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं डायबिटीज रिवर्सल कोच डॉक्टर मिर्जा मोहम्मद मेहर अब्बास की पुस्तक का विमोचन नगर के ओलंदगंज स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया। इस विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ हरिनाथ यादव,डॉ शौकत अली खान,डॉ लालजी प्रसाद,डॉ डी सी मौर्य,डॉ अब्बासी, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक़ अंसारी,अनिल पांडेय,आरिफ अनस, समेत शहर के अति सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सदफ कमर ने की और संचालन नवीन मिश्रा और प्रज्ञा मिश्रा ने की।
पुस्तक विमोचन समारोह में डॉ मिर्जा मोहम्मद मेहर अब्बास ने बताया कि।
मधुमेह मुक्त भारत एक मुहिम है जिसे हम आगे लेकर जाएंगे।अपने वर्षो के अनुभव से और मधुमेह पर शोध से उन्होंने यह संकल्प लिया है कि भारत के लोग जो कि मधुमेह से पीड़ित हो रहे हैं और जो कि अधिकांश रूप से एक लाइफ स्टाइल डिजीज है और मरीजों में उसमें तरह तरह की भ्रांतियां हैं , उनके बीच कैसे जागरूकता फैलाई जाए।
इन्होंने न्यू कॉन्सेप्ट ऑफ डायबिटीज पुस्तक के माध्यम से अनमोल संदेश देने का प्रयास किया है जो कि मधुमेह के मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। इन्होंने अपनी पुस्तक के माध्यम से अपने संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मधुमेह से पीड़ित जो लोग हैं उनमें विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां हैं कि यह एक लाइलाज और जेनेटिक बीमारी है और इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए इन्होंने इस पुस्तक की रचना की है जिसमें इन्होंने दर्शाया है कि हम अपने खान पान में सुधार ,संतुलित आहार, सही न्यूट्रीशन, नियमित व्यायाम, दिनचर्या में बदलाव और कुछ दवाओं के माध्यम से सिर्फ अपने बीटा सेल जो कि इन्सुलिन प्रॉड्यूस करता है और हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को सही रखता है। उसकी देख भाल या उसे पुनः पुर्नस्थिति में कैसे लाया जा सकता है और भविष्य में मधुमेह के दुष्परिणाम से कैसे बचा जा सकता है।


