कोतवाली पुलिस ने चार महिला चेन स्नैचर को रंगे हाथों पकड़ा, न्यायालय भेजा Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

कोतवाली पुलिस ने चार महिला चेन स्नैचर को रंगे हाथों पकड़ा, न्यायालय भेजा

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने ऑटो व ई-रिक्शा में सफर करने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी सोने की चेन व नगदी चोरी करने वाले अंतरजनपदीय महिला गैंग की चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के करौती नईगंज निवासी नेहा पांडे अपनी मां के साथ गुरुवार दोपहर लगभग 11 बजे ई-रिक्शा से बैंक जा रही थीं। जैसे ही ई-रिक्शा नईगंज स्थित शुक्ला ट्रांसपोर्ट के पास पहुंचा, उसी दौरान चार महिलाएं भी उसी रिक्शा में सवार हो गईं। बैठते ही चारों संदिग्ध हरकतें करने लगीं।

इसी बीच मौका पाकर उन्होंने साजिश के तहत नेहा पांडे की मां के गले से सोने की चेन काट ली और उतरकर भागने का प्रयास करने लगीं। शक होने पर नेहा पांडे ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने चारों महिलाओं को पकड़ लिया और उनके पास से सोने की चेन बरामद कर ली।

सूचना पर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को कोतवाली ले गई। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को महिला कांस्टेबल के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नीतू पत्नी सूरज, बिरला पत्नी सुजीत कुमार, पार्वती पत्नी कतवारू, और जाह्नवी पुत्री वीरेंद्र कुमार, सभी निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत करते हुए उन्हें चालान कर न्यायालय भेज दिया है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!