केंद्र सरकार लोकतंत्र को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है : नदीम जावेद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नदीम जावेद ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को नियंत्रित करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार लोकतंत्र की मूल भावना को कमजोर करते हुए पूरे तंत्र को एक प्रकार के “S.I.R सिस्टम” में बदलने का प्रयास कर रही है, जहाँ जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है।
नदीम जावेद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पर बीजेपी और आरएसएस का अनुचित प्रभाव लोकतांत्रिक ढांचे के लिए अत्यंत खतरा बन गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया को जिस तरह प्रभावित किया गया, वह लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।
उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा कि वहाँ चुनावी रिकॉर्ड तोड़कर नष्ट किए गए, जो “डकैती” की तरह की कार्रवाई थी और देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ।
बीजेपी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो जाति और धर्म के आधार पर समाज में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा देते हैं।” इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश का आम जनमानस एकजुट हो रहा है, जिसका उदाहरण भारत जोड़ो यात्रा और वोट चोरी यात्रा के दौरान देखने को मिला।
नदीम जावेद ने जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग की कथित पक्षपातपूर्ण भूमिका के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी, ताकि जनता के मूल अधिकार—वोट के अधिकार—की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, संविधान और जनता की आवाज़ की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान, पूर्व अध्यक्ष लालजी चौहान, प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह, लाल प्रकाश पाल और इरशाद ख़ान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

