यातायात जागरूकता माह नवंबर 2025 : जौनपुर पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान, 4447 चालान व 581 वाहन सीज
Indian 24 Circle News
जौनपुर। यातायात जागरूकता माह नवंबर 2025 के तहत जनपदीय प्रशासन, यातायात पुलिस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संचालित विशेष वाहन चेकिंग अभियान में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। दो शिफ्टों में कुल 08 घंटे चले इस अभियान में नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4447 चालान तथा 581 वाहनों को सीज किया गया।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा जनपदीय प्रशासन के अधिकारियों ने की। यातायात प्रभारी व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने जनपदभर में डग्गामार वाहनों, ओवरलोड ट्रकों, जातिसूचक एवं भड़काऊ शब्दों वाले वाहनों, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन एवं मानक नंबर प्लेट न लगाने सहित विभिन्न उल्लंघनों पर सघन कार्रवाई की।
अभियान के दौरान प्रमुख चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पॉट) पर रिफ्लेक्टर पट्टियों, चेतावनी व दिशा-निर्देश बोर्ड—जैसे “नो पार्किंग”, “भारी वाहन प्रवेश वर्जित”, “गति सीमा का पालन करें”, “धीरे चलें–सुरक्षित चलें”—लगाए जा रहे हैं।
अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाही इस प्रकार रही—
-
अवैध बसों व अन्य वाहनों के विरुद्ध चालान – 580
-
अवैध बसों व अन्य वाहनों के विरुद्ध सीज – 211
-
ओवरलोड वाहनों के चालान – 248
-
ओवरलोड वाहनों के सीज – 106
-
काली फिल्म/हूटर लगे वाहनों के चालान – 224
-
काली फिल्म/हूटर लगे वाहनों के सीज – 12
-
काली फिल्म/हूटर उतरवाए गए वाहन – 279
-
जातिसूचक व भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों के चालान – 724
-
इसी श्रेणी के वाहनों के सीज – 35
-
बिना वैध अभिलेखों के चालान – 2671
-
बिना वैध अभिलेखों के वाहन सीज – 217
15 नवंबर 2025 की विशेष चेकिंग का कुल आंकड़ा
-
कुल चालान : 4447
-
कुल सीज वाहन : 581
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें, इसके लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।

