बरसठी पुलिस ने पकड़ा अन्तर्राज्यीय एमडीएमए तस्कर गिरोह, एक करोड़ की ड्रग्स व नकदी बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर से बड़ी खबर
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस, स्वाट और गामा एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बनाने और तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर 27 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10 बजे ग्राम पाली (थाना बरसठी) में छापेमारी की। इस दौरान तीनों अभियुक्त अपने घर पर एमडीएमए का निर्माण करते हुए पकड़े गए।
बरामदगी
पुलिस ने उनके कब्जे से
-
300 ग्राम तैयार एमडीएमए,
-
एमडीएमए बनाने की सामग्री – 1 किलो लोवा पाउडर, 1.5 किलो कास्टिक सोडा, 6 किलो ब्लैक पेपर, 500 ग्राम सफेद रैपर (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपये)
-
₹1,10,000 नकदी,
-
इलेक्ट्रॉनिक तराजू,
-
और स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 RW 9880) बरामद की।
इस मामले में मु.अ.सं. 225/25, धारा 8/22 NDPS ACT, थाना बरसठी में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
-
संतोष तिवारी पुत्र स्व. लालजी तिवारी, निवासी पाली, थाना बरसठी, जौनपुर
-
अभीत तिवारी पुत्र संतोष तिवारी, निवासी पाली, थाना बरसठी, जौनपुर
-
अंकित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी, निवासी पाली, थाना बरसठी, जौनपुर
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में मुख्य अभियुक्त अभीत तिवारी ने बताया कि वह इस गिरोह का सरगना है और पहले भी गुरुग्राम (हरियाणा) के थाना डीएलएफ-3 से एमडीएमए तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसने खुलासा किया कि संदीप तिवारी, जो एक केमिकल इंजीनियर है, ने ही उसे एमडीएमए बनाने का फॉर्मूला सिखाया था। वह तैयार मादक पदार्थ मुम्बई, हरियाणा और स्थानीय नेटवर्क में सप्लाई करता था।
आपराधिक इतिहास
अभीत तिवारी के खिलाफ हरियाणा और जौनपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसके पिता संतोष तिवारी पर भी मादक पदार्थ और अन्य धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस का बयान
बरसठी थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरफ्तारी से जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी रोक लगेगी। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई नेटवर्क की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।
इस कार्रवाई में बरसठी थाना प्रभारी, स्वाट टीम, गामा एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

