पेट्रोल टैंकर के धक्के से तीन लोग ज़ख्मी, पुलिस ने टैंकर कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

पेट्रोल टैंकर के धक्के से तीन लोग ज़ख्मी, पुलिस ने टैंकर कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की

Indian 24 Circle News 


जौनपुर से बड़ी खबर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर चौराहे के समीप मंगलवार की देर शाम एक पेट्रोल टैंकर ने सड़क किनारे मौजूद तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर चालक का पीछा किया, लेकिन वह टैंकर लेकर तेज़ी से भाग निकला।

सूचना मिलते ही शकर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी कंचन पांडेय कोबरा जवानों के साथ सक्रिय हुईं और शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट के पास पीछा करते हुए टैंकर को रोक लिया। बताया गया कि चालक टर्न पर टैंकर मोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मोड़ नहीं सका और मौके पर ही भीड़ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तत्काल चालक को पब्लिक की पकड़ से छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर महमूद आलम अपनी टीम के साथ घटनास्थल कुत्तुपुर चौराहे पर पहुंचे और घायल हुए तीनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल भिजवाया। देर रात सरायख्वाजा पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

घटना में घायल लोगों की पहचान मोहम्मद सलमान (25 वर्ष, निवासी छतिया, थाना शाहगंज), अशोक कुमार (निवासी अहिरवा, जनपद गाजीपुर) और अमित कुशवाहा (28 वर्ष, निवासी उसर गांव, जनपद जालौन) के रूप में हुई है। तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टैंकर चालक की पहचान इंद्रेश कुमार (29 वर्ष, निवासी बैजआ गांव, फूलपुर थाना क्षेत्र, वाराणसी) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक शराब के नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

सरायख्वाजा थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकर को थाने में खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी और जाम जैसी स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!