अवैध वाहनों पर लगेगा अंकुश? मिशन रिमूव करप्शन के संचालक ने पुलिस अधिकारियों को लिखा पत्र
Indian 24 Circle News
जौनपुर। मिशन रिमूव करप्शन के संचालक एवं हिंदुस्तान मानवाधिकार के राष्ट्रीय महासचिव वकार हुसैन ने जिले में सवारी ढोने वाले अवैध, कागज़ विहीन और डग्गामार वाहनों की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, जिला यातायात प्रभारी और कई थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर इस पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।
श्री हुसैन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि शहर और ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जो न तो पंजीकृत हैं और न ही उनके पास आवश्यक कागजात हैं। विशेष रूप से बैटरी चालित वाहन, जिनकी क्षमता अधिकतम चार सवारी बैठाने की होती है, उनमें आठ से नौ लोगों तक ठूस दिए जाते हैं। इससे संतुलन बिगड़ने पर हादसे का खतरा बढ़ जाता है और कई बार ऐसी दुर्घटनाएं घट भी चुकी हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन वाहनों को अक्सर कमसिन बच्चे चलाते हुए देखे जाते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं होता। यही हाल ईंट भट्टों पर कार्यरत डग्गामार और कागज़ विहीन ट्रैक्टरों का भी है, जो बिना किसी भय के मुख्य सड़कों पर तेज़ी से दौड़ते हैं। इन ट्रैक्टरों को चलाने वाले अधिकतर मजदूर या नाबालिग लड़के होते हैं, और कई बार ऐसे वाहनों से गंभीर हादसे भी हो चुके हैं।
श्री वकार हुसैन ने खेद व्यक्त किया कि पुलिस की सक्रियता अधिकतर दोपहिया वाहनों की जांच तक सीमित है, जबकि सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ये अवैध वाहन किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जनहित में इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की है, ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

