शाहगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, साढ़े नौ लाख के अवैध पटाखे बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। सुरक्षित, सौम्य एवं दुर्घटनारहित दीपावली सम्पन्न कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को एराकियाना कस्बे से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े नौ लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद रिजवान तथा फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद रिजवान, दोनों निवासी एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 07 कुंतल 11.600 किलोग्राम अवैध पटाखे और क्रय-विक्रय का 56,140 रुपए नगद बरामद किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के.के. सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, कांस्टेबल आनंद पांडेय और कांस्टेबल सुनील यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शाहगंज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दीपावली पर्व पर अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद में सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्योहार मनाया जा सके।

