नीली LED लगी पतंग से फैलाई गई ड्रोन की अफवाह, तीन युवक गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना मड़ियाहूं पुलिस ने देर रात ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ग्राम फूलवारी में अफरा-तफरी की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि युवक नीली रंग की LED लगी पतंग उड़ा रहे थे, जिसे लोग ड्रोन समझ बैठे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नन्दलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि प्रकाश राजभर, तीनों निवासी ग्राम गुतवन, थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव और कांस्टेबल उपेन्द्र पाल शामिल रहे।

