निफा का सिल्वर जुबली समारोह भव्यता से सम्पन्न, देश-विदेश के कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

निफा का सिल्वर जुबली समारोह भव्यता से सम्पन्न, देश-विदेश के कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित

Indian 24 Circle News 


नई दिल्ली/करनाल। नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल स्थित गोल्डन मोमेंट्स पैलेस में शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से चयनित पुरुष एवं महिलाओं को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड सर्टिफिकेट तथा यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करते हुए मॉरिशस के राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए निफा के प्रयासों की सराहना की।

करनाल में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथियों में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू, राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी शेट्टी, ब्रह्मस्वरूप जी, नरेंद्र कुमार बराना, रूस से आए मंगलेश डूबे और वर्ल्ड बुक ऑफ एक्सीलेंस लंदन के उपाध्यक्ष संजय पंजानी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश से निफा के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय समन्वयक दिलीप दुबे, राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल और प्रदेश संरक्षिका डॉ. रानी अंजू सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका और निफा की प्रदेश संरक्षिका डॉ. रानी अंजू सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने निफा के 25 वर्षों की यात्रा को सराहते हुए समाज में कला, संस्कृति और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को ऐतिहासिक बताया।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!