डीएम ने सड़क सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया, दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत का आदेश
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा, ब्लैक स्पॉट्स, वाहन पार्किंग, रोड मार्किंग और चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण जैसी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व में शोल्डर निर्माण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कई स्थानों पर कार्य अधूरा है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दिवाली से पहले सभी शोल्डर निर्माण और सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। साथ ही शास्त्री पुल, सद्भावना पुल व अन्य पुलों पर फेंसिंग व सेफ्टी गार्ड लगाने का आदेश दिया, ताकि सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके।
डीएम ने नगर पालिका अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर शीघ्र पार्किंग बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जर्जर सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

