वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, मोतवल्ली ने दी आंदोलन की चेतावनी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कल्लू मरहूम के मोतवल्ली सैयद मोहम्मद ज़ैदी (आरिज़) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कल्लू मरहूम के इमामबाड़े से जुड़ी वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह जमीन वक्फ की संपत्ति है, जिस पर किसी भी प्रकार का निजी कब्जा या निर्माण करना गैरकानूनी है।
मोतवल्ली ने आरोप लगाया कि सफरुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन खुलेआम इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और वक्फ की संपत्ति को हड़पने का प्रयास हो रहा है। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन और वक्फ बोर्ड को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
सैयद मोहम्मद ज़ैदी (आरिज़) ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रशासन और वक्फ बोर्ड इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाते हैं, तो इमामबाड़े से जुड़े लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति मुसलमानों की अमानत है और इसे खरीदने या कब्जाने की कोशिश करने वाले नाकाम होंगे। “यह इमाम हुसैन की प्रॉपर्टी है, इसे किसी भी कीमत पर हड़पने नहीं दिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
स्थानीय लोगों ने भी इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे से न केवल धार्मिक स्थलों की पवित्रता प्रभावित हो रही है, बल्कि ऐतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंच रहा है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल अवैध कब्जे को हटवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

