नगर पालिका की लापरवाही : मधारे टोला में कूड़े का अंबार, जनता परेशान
Indian 24 Circle News
जौनपुर। नगर के मधारे टोला वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। हॉट मिलीयन केक पॉइंट के बगल, नगर पालिका कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही कूड़े का ढेर जमा है। स्थिति इतनी खराब है कि बगल में संचालित डायट स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को रोजाना गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हफ्तों तक कूड़ा जस का तस पड़ा रहता है। न तो सफाई कर्मी झाड़ू लगाते हैं और न ही समय पर कूड़ा उठता है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि बदबू व गंदगी से बचने के लिए राहगीरों को अपना रास्ता तक बदलना पड़ता है।
लोगों ने यह भी बताया कि इसी वार्ड में तीन से चार केक की दुकानें हैं जहां रोजाना खाने-पीने का सामान बिकता है। ऐसे में गंदगी और संक्रमण से स्वास्थ्य पर खतरा और बढ़ जाता है, मगर नगर पालिका प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता।
अब चर्चा यह है कि क्या अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार इस लापरवाही पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे या फिर महज़ स्पष्टीकरण तक सीमित रह जाएंगे। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


