वार्ड 31 में सभासद तहसीन शाहिद ने चलाया स्वच्छता अभियान
Indian 24 Circle News
जौनपुर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 31 मखदूमशाह अढ़हन में भाजपा सभासद तहसीन शाहिद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड की गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई।
सभासद ने डॉक्टर अख्तर हसन शिया डिग्री कॉलेज परिसर में भी स्टाफ के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि इसे हमें अपनी आदत और जिम्मेदारी बनाना चाहिए।
अभियान के दौरान वार्डवासियों को सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल वार्ड स्वच्छ रहता है, बल्कि लोगों में भी जागरूकता का संदेश फैलता है।


