कंधरपुर लूट का खुलासा: लाइन बाजार पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक व 21,500 रुपये बरामद Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

कंधरपुर लूट का खुलासा: लाइन बाजार पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक व 21,500 रुपये बरामद

Indian 24 Circle News

जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने कंधरपुर में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूट की रकम में से 21,500 रुपये बरामद किए गए हैं।

घटना 01 सितम्बर की सुबह करीब छह बजे कंधरपुर की है, जब गांव निवासी संतोष कुमार यादव टहल रहे थे। उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और पिस्टल दिखाकर गले से चैन छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने संतोष यादव को पैर में गोली मार दी और दो सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने 04 सितम्बर को कलीचाबाद स्थित राममनोहर लोहिया स्कूल के पास से अभियुक्त आकाश यादव उर्फ सिन्टू और ऋषभ यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आकाश यादव ने कबूल किया कि गिरोह के सदस्य सुबह टहलने वालों की रैकी कर चैन छीनते हैं और विरोध करने पर गोली मार देते हैं। उसने प्रतापगढ़ व प्रयागराज में भी घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी। वहीं ऋषभ यादव ने बताया कि उसे लूट के पैसों में से हिस्सा मिला था और वह योजना बनाने में शामिल रहता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक विजयशंकर यादव, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी तरुण श्रीवास्तव व प्रवीण यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!