खुटहन पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

खुटहन पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

Indian 24 Circle News


जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये 10 मोबाइल फोन, चोरी की मोबाइल बिक्री से प्राप्त 3180 रुपये नकद, एक लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का विवरण

22 अगस्त 2025 की रात शिवम उपाध्याय निवासी तुरकौली की दुकान S.S. Communication (गोबरहा) का ताला तोड़कर चोरों ने 19 मोबाइल व काउंटर में रखी नगदी चोरी कर ली थी। इस मामले में थाना खुटहन पर मुकदमा अपराध संख्या 244/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी कैसे हुई

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान खुटहन चौराहे पर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास कुछ लोग चोरी के मोबाइल की बांट-छांट कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से छह अभियुक्तों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में –

  1. सचिन सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी तिरकौलिया, खुटहन

  2. आकाश कुमार यादव पुत्र गुलाबचंद निवासी कायमगंज, सरपतहा

  3. आयुष गौतम पुत्र बजरंगी निवासी हमजापुर, सरपतहा

  4. संदीप उर्फ सिम्पू पुत्र रामदुलार निवासी कस्बा फतेहपुर, सरायमीर (आजमगढ़)

  5. रुपनारायण सरोज उर्फ निक्कू पुत्र तुफानी सरोज निवासी कस्बा फतेहपुर, सरायमीर (आजमगढ़)

  6. विकास उर्फ निक्कू पुत्र स्व. मिठाईलाल निवासी कस्बा फतेहपुर, सरायमीर (आजमगढ़) शामिल हैं।

पूछताछ में खुलासा

मुख्य आरोपी सचिन सिंह ने बताया कि वह पहले शिवम उपाध्याय की मोबाइल दुकान पर काम करता था। नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने आकाश, आयुष और विवेक के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। रात में हथौड़ी, रेती और छैनी की मदद से दुकान का ताला तोड़ा गया। चारों ने 13 मोबाइल व 2000 रुपये चोरी किये, फिर आपस में रुपये बांट लिये। बाद में चोरी के मोबाइल संदीप, विकास और रुपनारायण को बेचे गए।

बरामदगी

  • 10 चोरी के मोबाइल

  • 3180 रुपये नगद

  • घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, रेती व छैनी

  • 2 मोटरसाइकिल

पुलिस टीम

इस सफलता में थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, उ0नि0 लल्लन प्रसाद समेत पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। घटना के फरार आरोपी की तलाश जारी है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!