बदलापुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, एक आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बदलापुर पुलिस टीम ने हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल ईंट, मृतका के पति की दवाएं व प्रपत्र भी बरामद किए हैं।
घटना 30 अगस्त 2025 की है, जब सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर निवासी अच्छेलाल गोड़ ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी पत्नी संजू देवी की हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 31 अगस्त को सरोखनपुर अंडरपास के पास से आरोपी वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी कूँहीकला चन्दापुर थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है। करीब दो वर्ष पूर्व भीलमपुर गांव में विद्युतीकरण कार्य के दौरान उसका परिचय मृतका से हुआ और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। आरोपी ने बताया कि संजू देवी लगातार पैसे की मांग कर रही थी और उस पर दबाव डाल रही थी कि वह उसे पत्नी की तरह अपने घर रखे, अन्यथा पाँच लाख रुपये दे।
आरोपी के अनुसार, 28 अगस्त को प्रयागराज से लौटते समय उसने मृतका को बदलापुर बुलाया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और संजू ने जाने से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर आरोपी ने पहले उसके गले पर मुक्के मारे और फिर ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे पानी में फेंक कर दबा दिया और फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2015 का छेड़खानी व अपहरण का मुकदमा शामिल है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में –
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, कांस्टेबल इन्द्रराज विश्वकर्मा व अशोक यादव थाना बदलापुर शामिल रहे।
यह सफलता बदलापुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

